शाहाबाद(हरदोई) पिता ने की पुत्री की हत्या के मामलें में मझिला थाने के लापरवाह आरक्षी पर गिरी गाज। आरक्षी लड़की के सर को बगैर छिपाये कोतवाली तक ले गया था।जिससे पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ। आरक्षी द्वारा लड़की नीलम के खुले सर को बाल पकड़कर लटकाकर ले जाते हुए, फोटो हुई थी ट्वीट।आरक्षी राहुल बौद्ध की इस हरकत को आईजी लक्ष्मी सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की। आईजी ने कहा कि आरक्षी का आचरण मानवीय मूल्यों व पुलिस के प्रोटोकॉल के विपरीत है,जिसके लिए आरक्षी को निलंबित किया गया है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हम मानवीय गरिमा,मर्यादा व नारी सम्मान को सर्वोपरि मानते हैं। आरक्षी पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह ने बताया कि एसपी अनुराग वत्स ने उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

You missed