वैशाली सैनी
रोहतक, । पंजाब नैशनल बैंक की ओर से सती भाई साईं दास सेवा दल, रोहतक में बैंक के मंडल प्रमुख अश्वनी बंसल ने 25 रिफाईंड के टिन दान स्वरूप भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि सेवा दल कोरोना वायरस के कारण घरों में निराश्रित व पात्र व्यक्ति जिनके पास भोजन आदि सामग्री नहीं पहुंच पाती है, उन्हें शुद्ध खाना अपने यहां बनवा कर घर-घर पहुंचाता है।

उन्होंने सेवा दल की गतिविधियों व वहां बन रहे खाने व प्रबंधन आदि की व्यवस्था को देखा और उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त बंसल ने 400 हाथ से बने हुए सूती कपड़े के मास्क भी भेंट किए ताकि जिन परिवारों के पास मास्क नहीं है, वे भी मास्क लगा कर अपने आप को सुरक्षित रख सके।
उन्होंने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक की तरफ से और अधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा समय-समय पर जिस भी चीज की आवश्यकता दल को रहेगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बंसल के साथ मुकेश जैन एल डी एम, विनोद चावला, एफएलसी व हरीश मक्कड़ वरिष्ठ प्रबंधक मंडल कार्यालय मौजूद थे।