

बिहार(सुपौल)–ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-इस समय देश कोरोना जैसे संकट से जूझ रहा है।देश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 30 मई तक लॉकडाउन है इस कड़ी में देश में डॉक्टर्स, नर्सेज और पुलिस कर्मियों की बढ़ती जवाबदेही को देखते हुए इसे कोरोना योद्धा की श्रेणी में रखा गया है।


इनकी ड्यूटी पहले के बजाय आज कल कुछ ज्यादा बढ़ गई है।सभी पुलिस ऑफिसर से लेकर चौकीदार तक के मनोबल को बढ़ाने में लगे हैं।जिस कड़ी में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना में तैनात सुपौल जिला बल के कांस्टेबल बिकेश भगत को ईमेल के जरिये जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजे है।जन्मदिन की बधाई मिलते ही कांस्टेबल बिकेश भगत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।कांस्टेबल बिकेश भगत ने जन्मदिन की बधाई देने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को शुक्रिया कहा।
