बीकानेर।नौरंगदेसर में पीएम मोदी की सभा में भाग लेने के लिए जा रही बस को लूणकनसर के समीप एक ट्रक ट्रोला ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार आठ लोग घायल हो गए, इसमें पांच को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन लोगों को वहीं उपचार के बाद छु्ट्टी दे दी।
लूणकनसर थाने के एसआई अमराराम ने बताया कि पीएम की रैली में जाने के लिए आज गंगानगर के चक 74एनपी से एक बस आई थी आई थी, जो भारतमाता रोड कपूरीसर में खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आए एक ट्रक ट्रोला ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को बस निकाला और उपचार के लिए समीप के चिकित्सा केन्द्र ले जा गया। जहां से पांच यात्रियों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।