बीकानेर। पीटीईटी-2019 परीक्षा का परिणाम दिनांक 30.05.2019 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी चजमज2019ण्वतह या चजमज2019ण्दमज से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के समय की गई प्रविष्ठियों में कोई त्रुटि है तो वे काउंसलिंग से पूर्व संशोधन करवा सकते हैं। पीटीईटी समन्वयक डॉ. एन.के.व्यास ने बताया कि शीघ्र ही पीटीईटी के माध्यम से प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

जिन शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों को सम्बन्धित विश्वविद्यालयों द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं, ऐसे महाविद्यालयों को पीटीईटी कार्यालय द्वारा महाविद्यालय प्रोफाइल भरने हेतु लॉगईन आईडी व पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं। वे सभी महाविद्यालय शीघ्र ही अपनी रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

जिन महाविद्यालयों को काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है, वे अपना प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करवा पीटीईटी कार्यालय में प्रस्तुत कर दें ताकि उन्हें भी काउंसलिंग में सम्मिलित किया जा सके। इसके अभाव में किसी भी महाविद्यालय को काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा। नवीन महाविद्यालय जिन्हें विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो गया है, काउंसलिंग में सम्मिलित किए जानें हेतु अपना आवेदन मय समस्त आवश्यक दस्तावेज पीटीईटी कार्यालय को यथा शीघ्र जमा करवा दें।

mannat

You missed