जोधपुर, । संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 700 वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन गुरुवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत प्रात: विजय चौक, विद्यानगर, हनुमानजी की भाखरी, मसूरिया तथा चांदपोल स्थित पीपाजी महाराज के मन्दिरों पर पूजा अर्चना तथा हवन का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि विजय चौक स्थित पीपा जी के मन्दिर में पुखराज भाटी एवं उनकी धर्मपत्नी शशि भाटी ने हवन में आहुतियां दी। सुबह से ही समाज के लोग यहां पूजा अर्चना तथा दर्शन का लाभ लेने पहुंचने शुरू हो गए।
सचिव नरेश सोलंकी ने बताया की 11 बजे विजय चौक स्थित पीपाजी महाराज के मंदिर से विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पवार, महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कच्छावा ने शोभायात्रा को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश उठाए चल रही थी। साथ ही भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां, भजन मण्डलिया, घोड़ो का लवाजमा, रथ, बैण्ड, नगाढे, शहनाई वादक, आदि सम्मिलित थे। जालोर की डांडिया गैर के कलाकार नृत्य करते चल रहे थे। दुपहिया वाहन पर युवाओं की टोली पीपाजी महाराज के जैकारे लगा रहे थे। बैण्ड के कलाकार भजनों की स्वर लहरियां बिखैर रहे थे। यह शोभायात्रा विजय चौक से आरंभ होकर शहर के भीतरी भाग से उम्मेद चौक, मकराना मौहल्ला,त्रिपोलिया, सोजती गेट होते हुए नई सड़क से रातानाडा स्थित आर्य समाज भवन पहुंची। मार्ग में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा देखने के लिए लोगों कि उत्साह देखते बन रहि था। लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़े खड़ी थी। यहां पर सामूहिक प्रसादी का आयोजन रखा गया, जिसमें दस हजार समाजबन्धु सपरिवार शामिल हुए।
दूसरी ओर श्री पीपा श्रत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट, मसूरिया के तत्वावधान में भी संत शिरोमणि श्री पीपाजी महाराज की 700वीं जयन्ती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। श्री पीपा श्रत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट, मसूरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि राम बंगला, दर्जियों का चौक में प्रातः पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर सुबह दस बजे सुन्दरकाण्ड व हवन, चांद पोल स्थित गंगादासजी के मन्दिर पर पूजा अर्चना की गई। मसूरिया बगेची पीपाजी के मन्दिर पर सुबह नौ बजे पूजा अर्चना व हवन के बाद मसूरिया बगेची में प्रसादी का आयोजन रखा गया । शहर के सभी मन्दिरों पर विशेष सजावट की गई। पीपा क्षत्रिय समाज के लोगों ने आज स्वैच्छिक अवकाश रखा।
साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष आशु लाल दहिया, हस्तीमल चावड़ा, भंवरलाल दहिया, भीमराज राखेचा, नरेंद्र चौहान, पूर्व सचिव देवाराम परिहार, संजय सोलंकी, प्रकाश पवार, अशोक कुमार गोयल, तेजाराम राखेचा, ने उपस्थित रहकर शुभायात्रा में समाज जनों का स्वागत किया।