– जिला कलक्टर एवं पीबीएम अधीक्षक से की दूरभाष पर वार्ता
– मरीजों एवं परिजनों की शिकायतों के बारे में दिए निर्देश

बीकानेर, 17 अगस्त। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता से दूरभाष पर वार्ता की। डॉ. कल्ला ने बीकानेर के लोगों से इस वार्ड की समस्याओं के बारे में प्राप्त फीडबैक से जिला कलक्टर को अवतगत कराते हुए इनके समाधान के बारे में निर्देश प्रदान किए।

डॉ. कल्ला ने जिला कलक्टर को बताया कि कोराना वार्ड के बारे में रोगियों द्वारा उन तक यह शिकायत बराबर पहुंचाई जा रही है कि सीनियर डॉक्टर्स इस वार्ड में कम जाते हैं, वहां केवल रेजीडेंट डॉक्टर्स ही चिकित्सा कर रहे हैं। उन्होंने जिला कलक्टर को कोविड वार्ड के शौचालयों की साफ-सफाई के बारे में सोशल मीडिया पर आए कई वीडियों के बारे में भी बताया कि इनमें मरीजों द्वारा अव्यवस्थाओं की शिकायत की जा रही है।

जलदाय मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि कोविड वार्ड में कैमरे लगाए हुए हैं, इनके माध्यम से यह पता चलता है कि वार्ड में कौन-कौन से चिकित्सक, कितनी बार विजिट कर रहे हैं। साथ ही वार्ड की सफाई व्यवस्था पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। इस बारे में पीबीएम चिकित्सालय के अधीक्षक से भी नियमित तौर पर रिपोर्ट ली जा रही है।

डॉ. कल्ला ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सलीम से भी दूरभाष पर बात की और कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वार्ड में हो रही असुविधाओं के बारे में मरीजों एवं परिजनों की ओर से आ रही शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पताल प्रबंधन मुस्तैदी से काम करते हुए कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को संवेदनशीलता से ले। वहां साफ-सफाई की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए और मरीजों की सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।

डॉ. सलीम ने जलदाय मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो-जो निर्देश दिए गए हैं, उनकी तत्तपरता से पालना कराई जाएगी। वे स्वयं अपने स्तर पर रोगी एवं उनके परिवारों की शिकायतों के निवारण की मॉनिटरिंग कर, यह सुनिश्चित करेंगे कि उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।