बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से जनता रसोई केंद्र पिछले 22 मार्च से चल रहा है मंगलवार को प्रकृति ने भी जनता रसोई केंद्र को सेवा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, हुवा यू एक घायल बाज अचानक जनता रसोई केंद्र पहुंचा और जनता रसोई के अंदर आकर गिर गया एवं हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं सुरेंद्र सिंह बजरंग छिंपा हेमंत पडिहार ओम सिंह सिंह ने घायल बाज को संभाला फिर तुरंत इलाज के लिए वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर गए जैसे ही वापस आए प्रकृति ने जनता रसोई केंद्र को एक पशु सेवा मौका और दिया की एक घायल सांड जनता रसोई केंद्र के पास आकर गिर गया जनता रसोई केंद्र के कार्यकर्ताओ सूरी गोदारा महेंद्र बिश्नोई आदि ने घायल सांड को संभालते हुवे गोशाला की एंबुलेंस की मदद से फिर वेटरनरी अस्पताल पहुंचाया ।

सांड घायल हो गया पिछले पाव फेक्चर हो गया था।पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा ने बताया कि मंगलवार को कमेटी की ओर से 4400 भोजन के पैकेट बनाए गए जिसमें से 1265 पैकेट नगर निगम बीकानेर को दिए जो कर्फ्यू क्षेत्र के लिए भेजे गए कमेटी ने खाने के मैन्यू में बदलाव करते हुए आलू मेथी की

You missed