बीकानेर।पीबीएम हैल्प कमेटी ने 28 वें दिन जरुरतमंदों के लिए भोजन के मैन्यु में पुन बदलाव करते हुए आज सुजी काउपमा तैयार किया है और करीब 4500 उपमा के पैकेट तैयार कर वितरण किया जायेगा जिसमें से करीब 1500 पैकेट भोजन नगरनिगम को सौंपा जा रहा है जो बीकानेर के कृफ्यु एरिया के लिए जायेगा,शेष बीकानेर के जरुरतमंदों में वितरित किये जायेंगे, पीबीएम हैल्प कमेटी बिना किसी धार्मिक जातिय व वर्गीय भेदभाव के सिर्फ “इंसानियत के लिए व भुखमरी को भगाने के उद्देश्य” से कार्य कर रही है,हमारे पास संसाधन सीमित है लेकिन हौसला बहुत है, हम इस हैसले के दम पर कहते हैं कि जनता का सहयोग इसी प्रकार रहा तो जनता रसोई केंद्र लॉकडाउन रहने तक बीकानेर वासियों की सेवा करेगा,पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट_बजरंग छींपा ने कहा कि कमेटी इस विपरित परिस्थिति में सरकार के साथ है अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हमारी कमेटी आमजन के साथ पशुओं के लिए भी प्रतिदिन 40 किलो आटे की रोटियां बनाकर खिलाती है।
संगठन के महेंद्रबिश्नोई ने बताया कि किसान संगठन व व्यापारिक संगठन भी कमेटी के कार्य से प्रभावित होकर कमेटी से जूड़ रहे हैं,कमेटी के सुरी गोदारा ने बताया कि कमेटी ने आज 34 क्विंटल अाटा भी जरुरतमंद की सेवा करने वाली सामाजिक संस्थाओं को कम दरों पर उपलब्ध करवाया, जनता रसोई केंद्र के इंचार्ज हेंमतपडिहार ने कहा कि कमेटी के द्वारा खाने की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है,तथा सोशल व फिजिकल डिस्टेंस मैंटेन की जाती है, कमेटी के ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कमेटी के साथ हिंदुस्थान स्काउट गाईड,बीकानेर भुजिया नमकिन श्रमिक संघ व सिविल डिफेंस सोसायटी के कालुराम,सुनील,आशीष पडिहार,छगन,पन्नेसिंह,हिम्मत सिंह,टिल्लु सौल्की,पवन सौलंकी,शशि आदि कार्यक्रता जी जान से जूटे हुए हैं।