दिन का दुसरा व प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला आरएमसी बनाम डूंगरगढ़ के बीच खेला गया। आरएमसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में ५ विकेट गवाकर ११९ रन बनाए। १२० रनों का पिछा करने उतरी डूंगरगढ़ की टीम ने निर्धारित ओवरों ९ विकेट गवाकर ११५ रन ही बना पाई। आरएमसी ने यह मुकाबला ४ रनों से जीत लिया। आरएमसी के मनीष ने शानदार बल्लेबाजी की और २२ गेदों में ३९ रन बनाए। आरएमसी के मनीष को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के दोनों मैचों में अतिथि के रूप में महेन्द्र व्यास, संजय आचार्य, श्याम जोशी, केशू जी, रवि पुरोहित, नारायण व्यास व दादापोता डायमण्ड रहें।
आयोजकों ने बताया कि ३ जनवरी २०२० को बीजीसी यंग स्टार बनाम काकड़ा इलेवन के बीच मैच खेला जायेगा।