

– रक्षाबन्धन पर विहार धाम में लगाएं पौधे,
– पौधों को बांधे रक्षासूत्र, संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर । 03.08.2020 । सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे एक घर एक पौधा अभियान के क्रम में सोमवार को रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर कुशल कान्ति सज्जन विहार धाम संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधन में आकोड़ा स्थित विहार धाम परिसर में 21 पौधे लगाएं गए । इस कड़ी में विहार धाम संस्थान के अध्यक्ष कैलाश धारीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में नीम, अशोक, निम्बू, कन्नेर, गुलमोहर आदि के पौधे लगाएं गए ।


विहार धाम समिति के अध्यक्ष कैलाश धारीवाल ने कहा कि पौधे परिवेश की असली पूंजी है । वहीं पौधे हमारे सुख और समृद्धि के बड़े प्रतीक है । ऐसे में हमें पौधारोपण एवं संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए । धारीवाल ने कहा कि अन्य विहार धाम परिसरों में भी शीघ्र ही पौधारोपण कर हरा-भरा बनाने का कार्य किया जायेगा ।
एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान में रक्षाबंधन पावन पर्व के उपलक्ष में विहार धाम आकोड़ा में कुल 21 पौधे लगाएं गए । अमन ने बताया कि रक्षाबन्धन पर पौधारोपण कर पौधों को रक्षासूत्र बांधे और संरक्षण का संकल्प लिया ।


पौधारोपण कार्यक्रम में विहार धाम संस्थान के कोषाध्यक्ष सतीश छाजेड़, सचिव ललित मालू, सहसचिव नरेश संखलेचा आदि उपस्थित रहे ।
