जोधपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में न्यू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय आदिवासी अध्ययन केंद्र की ओर से यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन सभागार में आयोजित ‘भारत में लोक प्रशासन परिवर्तन व चुनौतियां विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार एम आई ज़ाहिर को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पंजाबी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएफ गुमान , डा सुजातासिंह, प्रोफेसर आईएस सोढ़ी, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के निदेशक डा जनकसिंह मीणा ने साफा पहना, प्रशस्ति पत्र प्रदान और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस मौके आदिवासी अध्ययन केंद्र के निदेशक डा जनकसिंह मीणा ने श्री एम आई ज़ाहिर के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में प्रकाश डाला।
उन्हें कोरोनाकाल में एनआरआई/ओवरसीज भारतवंशी भाई बहनों के साक्षात्कार की लोकप्रिय शृंखला, अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के तुलनात्मक उत्कृष्ट कवरेज, ग्लोबल आनलाइन मुशायरा वर्ल्ड रिकॉर्ड और पाकिस्तान विस्थापितों की नागरिकता दलित, आदिवासियों, जनजातियों और गाडिया लोहारों को अधिकार दिलाने आदि विषयों पर विशिष्ट और उल्लेखनीय योगदान पर निर्णायक मंडल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मान देने का निर्णय किया।