

– शिक्षक अभिभावक परिषद द्वारा महाजन में हुआ आयोजन।
बीकानेर / महाजन ।शिक्षक अभिभावक परिषद, महाजन के तत्वावधान में गुरुवार को मकर सक्रांति के उत्सव पर श्री शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षक अभिभावक परिषद महाजन के अध्यक्ष वैद्य सोहनलाल शर्मा ने कहा है कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज की तस्वीर को बदला जा सकता है। वैद्य सोहनलाल शर्मा गुरुवार को स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में शिक्षक अभिभावक परिषद द्वारा मकर सक्रांति उत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं कठोर परिश्रम के बल पर देश प्रदेश में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वृंदावन से पधारे संत बृजमोहन शरण जी महाराज शिक्षा का संस्कारों से युक्त होना जरूरी है। तभी समाज का कल्याण होगा। अगर संस्कार नहीं रहे तो संस्कृति का सरंक्षण नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ मदन गोपाल लढ़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रचनात्मक कौशल के माध्यम से अपने आप को हुनरमंद बनाना होगा ताकि प्रतियोगी युग की चुनौतियों का मुकाबला करने में समर्थ हो सके। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार अकैडमी के निदेशक छोगाराम कुकणा ने वन वीक सीरीज के बजाय मूल पाठ्य पुस्तकों से अध्ययन की प्रवृत्ति के विकास की जरूरत बताई। ग्राम पंचायत महाजन के उपसरपंच श्यामलाल देराश्री ने शिक्षक अभिभावक परिषद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से शिक्षक के रूप में चयनित आनंद स्वामी, राकेश नाई, सुनीता आचार्य, कैलाश भार्गव व सोनू आचार्य का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक परिषद द्वारा पन्नालाल तिवारी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर धूड़ाराम नाई, लालचंद स्वामी, महावीर पांडे, कमल स्वामी, चिमनलाल आचार्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
