जयपुर । प्रदेश भर में महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजधानी जयपुर के महेश नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में महावीर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को मंदिर जी में भगवान महावीर जी का अभिषेक और शांति धारा के साथ पूजा अर्चना की गई। तीर्थंकर महावीर जन कल्याण समिति के सचिव नवल जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में मंदिर में महावीर विधान की पूजा की गई। जिसमें कलश स्थापना पदमचंद – सुशीला जैन ने की। दीप प्रज्वलन महेंद्र-कुसुम शाह ने किया तथा महेन्द्र सेठी इन्दु सेठी ने सभी को पारितोषिक वितरण किया समिति के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार जैन व सांस्कृतिक मंत्री शोभा सोनी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया।

प्रातः काल मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा में स्काउट गाइड पाठशाला के बच्चे भगवान महावीर के दिए संदेशों की पट्टी लेकर चल रहे थे। वही समिति के पदाधिकारी व समाज के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए। महिलाओं के द्वारा केसरिया साड़ी तो पुरुष वर्ग में कुर्ता पजामा पहन कर शिरकत की। स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न मार्गो से होते हुए नाचते गाते शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची। प्रभात फेरी के संयोजक पीयूष, प्रिया, अमित, वीरेंद्र, विमल और सुमन जैन रहे समापन के मौके पर कोषाध्यक्ष सुनील पापड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया