

जयपुर।एसीबी के डीजी बीएल सोनी एवं एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आज प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 6 बड़े धमाके हुए
एसीबी की सबसे पहले कार्यवाही श्रीगंगानगर के कांस्टेबल को जयपुर की होटल रेडिसन ब्लू में नरेश चन्द्र मीणा को 10 लाख रुपए रिश्व्त लेते गिरफ्तार किया
– इसके बाद तो ताड़बतोड़ कार्यवाईयां हुई
एसीबी की दूसरी कार्यवाही डीटीओ जगदीश मीणा को आय से अधिक सम्पति में गिरफ्तार किया कानोता, बस्सी ओर चौमू आय से अधिक सम्पति कार्यवाही सर्च


– एसीबी की तीसरी कार्यवाही उदयपुर में SHO रमेशचन्द्र को 35 हजार रुपए में गिरफ्तार किया।*
एसीबी ने चौथी कार्यवही कार्यवाही करते हुए झुंझुनू में पटवारी रणवीर को 13 हजार रुपए रिश्व्त लेते गिरफ्तार किया
– एसीबी ने पांचवी कार्यवाही श्रीगंगानगर में पटवारी को रिश्व्त लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी ने फिर अंत मे छठी कार्यवाही करते हुए अजमेर में रामगंज थाने के ASI बाबूलाल को 15 हजार रुपए रिश्व्त लेते गिरफ्तार किया हैं।
