फोर्टी की ओर से रखी रतन टाटा के लिए श्रद्धांजलि सभा

जयपुर।अग्रवाल पीजी कॉलेज स्थित श्री अग्रसेन सभागार में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से पद्म विभूषण दिवंगत रतन टाटा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। फोर्टी सदस्यों ने रतन टाटा की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापारियों ने इस अवसर पर रतन टाटा के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रमुख साक्षात्कारों पर आधारित एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सभा में फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील,अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल,उपाध्‍यक्ष नीलम मित्तल, सचिव कैलाश खंडेलवाल, विमन विंग प्रेसिडेंट डॉ अलका गौड़, यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल के साथ जयपुर के सभी प्रमुख उद्योगपति और व्यापारियों ने अपने उद्बोधनों के माध्‍यम से रतन टाटा को याद किया। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि आदर्श मानवीय मूल्यों के साथ व्यापार को आगे बढ़ाना रतन टाटा के जीवन से सीखा जा सकता है। हम सब व्यापारियों को गर्व है कि रतन टाटा जैसी शख्सियत व्यापारी वर्ग से थे, जिन्होंने भारत के व्यापार और व्यापारियों को देश-विदेश के मंच पर सम्मान दिलाया ।