जयपुर( ओम एक्सप्रेस )।।फोर्टी ने सभी व्यापारिक संस्थाओं की ओर से सरकारी परीक्षाओं के कारण आए दिन की जा रही नेटबंदी के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया! फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि आए दिन की जा रही इस नेट बंदी के कारण मुख्य तौर पर होटल बुकिंग, केब बुकिंग, ऑनलाइन लेन-देन, ऑनलाइन फूड सेक्टर आदि व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं, इसके अलावा इनकम टैक्स एवं जीएसटी की सभी फाइलें ऑनलाइन भरी जाती है तथा जीएसटी की सभी इनवॉइस एवं ई-बे बिल भी ऑनलाइन ही बनते है, जिसके बिना माल का आयात-निर्यात नहीं हो पाता है, फलतः प्रदेश में लगभग 500 करोड़ का प्रतिदिन व्यापारियों को नुकसान हो रहा है ।
इसके आलावा फोर्टी के चीफ सेक्रेटरी गिरधारीलाल खंडेलवाल ने सरकार को सुझाव दिया कि सरकार को उन सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थाओं में स्थाई अथवा अस्थाई तौर पर नेट जामर लगा देना चाहिए जिनमें परीक्षा आयोजित कि जाती हैं , ताकि संपूर्ण क्षेत्र का इंटरनेट बंद ना करना पड़े ।
परिणामस्वरूप परीक्षा भी सरकारी मानदंडों के हिसाब से संपन्न हो जाएगी जिससे ना तो व्यापारियों को नुक़सान होगा नाही अन्य सामान्य जन को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा ।