बंगाल में बोले PM मोदी- हमें दीदी की चिंता, लेकिन ये कहती हैं खेला होबे, हम कहते हैं विकास होबे - OmExpress

कोलकाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली में कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के काम न करने के कारण पुरुलिया गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है. पीएम ने कहा कि वाम, तृणमूल सरकारों ने पुरुलिया के औद्योगिक विकास को नजरअंदाज किया. पुरुलिया में पीएम ने कहा कि टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को केवल जल संकट, जबरन प्रवास और ऐसा प्रशासन दिया है जो भेदभाव करता है. पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल में माओवादियों की एक नई नस्ल तैयार की जिसने जनता का पैसा लूटा. मोदी ने कहा टीएमसी को 10 साल के कुशासन और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सजा मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो सोनार बांग्ला जहां उद्योगों की कोई कमी न हो. वो सोनार बांग्ला जहां तोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट जैसे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो. वो सोनार बांग्ला जहां गुंडे-अपराधी, उग्रवादियों की जगह जेल में हो, सड़कों पर नहीं. मोदी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद, हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. बीजेपी की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सब को मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है. वो सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा. PM ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली में कहा कि भाजपा केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ट्रांसफर माय कमीशन.

पीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं. वो भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं. लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है. जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो. मोदी ने कहा कि दीदी, ये मत भूलिए की बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है. बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा. तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है.

पीएम ने कहा कि बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं. बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में TMC हॉफ और इस बार पूरी साफ. दीदी बोले खेला होबे. बीजेपी बोले चाकरी होबे, विकास होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे. पीएम ने कहा कि 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है.