चंडीगढ़।पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने 13 एजैंडों पर काम करने के लिए वक्त की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुल 18 एजैंडे परन्तु इनमें से पहल के आधार पर 13 मुद्दों पर काम किया जाए। उन्होंने पंजाब मॉडल पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए समय की मांगा है। इस चिट्ठी में उन्होंने पंजाब कई मुद्दों का जिक्र किया है। यह 13 मुख्य एजैंडे है जिन का जिक्र किया गया है बेअदबी के लिए न्याय, नशीले पदार्थ, कृषि, बिजली, पी.पी.ए.एस., अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति कल्याण, रोजगार, सिंगल विंडो सिस्टम और तुलनात्मक लाभ, महिल व युवा सशक्तिकरण, शराब, – बालू खनन, परिवहन, केबल माफिया।

सिद्धू ने अनुरोध किया है कि इन बिंदुओं पर विचारर किया जाए ताकि राज्य सरकार पंजाब के लोगों के हित में कार्य कर सके। उन्होंने विधानासभा चुनावों के लिए एक व्यक्तिगत श्रोता देने का अनुरोध किया जोकि कांग्रेस के घोषणापत्र का हिस्सा बनने के लिए 13-सूत्रीय एजेंडा के साथ पंजाब मॉडल भी हाईकमान के सामने पेश करे।

You missed