मुंगेर ,अनमोल कुमार।
केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर , उड़ीसा में 22 से 26 सितंबर 2021 को आयोजित 40 वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2021-22 में भाग लेने वाली खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की प्रदेश टीम का कैप्टन मुंगेर जिला खो-खो संघ के खिलाड़ी बरियारपुर में रहने वाले अमरनाथ कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार बनाया गया है । ये मुंगेर जिला के लिए गौरव की बात है , आपको बताते चलें , की राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खेल में मुंगेर के दर्जनों बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित कर चुके हैं । ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि आज हमारी मेहनत रंग ला रही है , हमारे जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें राज्य टीम की कप्तानी मिली, ये लगातार मेहनत और परिश्रम का फल है, जिला के सभी खो-खो खिलाड़ी एवं खो-खो प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। आपको बताते चलें कि अमन इससे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खो-खो टेस्ट सीरीज मैच में भी देश का नेतृत्व कर चुका है , साथ ही कई अन्य राज्यों में भी आयोजित नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में शिरकत कर चुके हैं।
इसके साथ ही इस नेशनल चैंपियनशिप में मुंगेर जिला खो-खो संघ के खिलाड़ी बालक खो-खो टीम में नौलक्खा निवासी संजय कुमार यादव के पुत्र विशाल कुमार , परिया बरियारपुर निवासी मुन्ना यादव के पुत्र रितेश कुमार भी भाग ले रहे हैं।
वहीं प्रदेश बालिका खो-खो टीम में कंठ कॉलोनी लल्लू पोखर निवासी जयकृष्ण सिंह की पुत्री अनुवृती सिंह , कुशवाहा मार्केट कौरा मैदान मुंगेर निवासी अजित कुमार की पुत्री प्रगति राज , चौखंडी मुंगेर निवासी संजय कुमार यादव की पुत्री सानिया यादव भी हिस्सा ले रही है । इनके साथ बिहार स्टेट खो-खो पदाधिकारी के तौर पर मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह भी इसमें शिरकत कर रहे हैं। साथ ही सबसे खुशी की बात ये है, कि इस जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलों इंडिया एवं खो-खो अनलिमिटेड के लिए भी होना है । इसलिए ये प्रतियोगता सभी खो-खो खिलाड़ी एवं खो-खो प्रेमी के लिए बहोंत ही खास होने वाला है। ज्ञात हो मुंगेर के दर्जन से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिला संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इन खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव एवं मुंगेर जिला खो-खो संघ के प्रेसिडेंट नीरज कुमार , सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह , कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह,एनआईएस स्पोर्ट्स कोच जितेन्द्र लाल श्रीवास्तव , शारीरिक शिक्षक राजाराम सिंह एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के रविरंजन सिंह , अंकित कुमार निषाद सहित सभी खो-खो खेल प्रेमी ने हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी ।