– रामसर निवासी राणसिह अपनी पत्नी के निधन होने के बाद अपने घर आने की लगाई थी जसोल से सिफारिश

-आखिर मानवेन्दसिह जसोल की मेहनत लाई रंग हैदराबाद में नौकरी कर रहे अपने गांव पहुचे राणसिह

बाडमेर/रामसर निवासी राणसिह पुत्र हीरसिह चाङार तहसील रामसर जिला बाडमेर की पत्नी का दिनांक 10/4/2020 को निधन हो गया था पति राणसिह हैदराबाद में एक निजी कंपनी में नोकरी करते हैं जो हाल में चल रही कोरोना वायरस महामारी बीमारी के चलते लाॅकडाउन की वजह से हैदराबाद से बाडमेर नहीं आ सकते थे इस दु:ख की घङी में राणसिह ने बाङमेर- जैसलमेर के सांसद केंद्र सरकार में कैलाश चौधरी और शिव के पूर्व विधायक जालमसिह रावलोत शिव विधायक अंमीन खान जैसे दिग्गज नेताओं से हैदराबाद से बाडमेर आने की अनुमति दिलाने की लिए मदद की मांग सब नेताओं ने अपने स्तर पर कोशिश की लेकिन वह सब अनुमति दिलाने में सफल नहीं हो पाये अत: में सब ने अपना पला झाङते हु बात को नाकार दिया तब राणसिह ने बाङमेर- जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेन्दसिह जसोल से अपने विपरीत दु:ख भरी पिङा बताते हुए हैदराबाद से बाडमेर की अनुमति के बारे में आगवत करवाया और जसोल ने इन की बात को सुन कर तुरंत तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात कर राणसिह को बाङमेर लाने की अनुमति दिलाई और सिंह कल दिनांक 15/4/2020 को गाँव रामसर बाङमेर पहुंचे।।