बीकानेर ( कविता कंवर राठौड़ )। सुजनदेसर में स्थित सालमनाथ जी के धोरे पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शिव जी सुथार एन्ड पार्टी ने भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया। ब्रह्मलीन बाबा सलमनाथ जी व शिव मुनिनाथ जी के अनुयायियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया। बाबा फक्कड़ नाथ जी के सानिध्य में गुरु भक्तों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया।

पदमाराम ग्रुप कम्पनीज़ के श्री शंकर कुलरिया परिवार के साथ श्री उगमाराम कुलरिया ,अशोक, जय, दीपक, लालचन्द, लव, राज जांगिड, प्रदीप कुमार सुथार, पप्पू सैन, परमेश्वर सुथार, विनोद कुमार सुथार , शिक्षा विभाग के श्री सुनील बोड़ा (adeo) मिलन गहलोत, पत्रकार ओम दैया, शिव गोयल आदि मौजूद थे। बाबा सलमनाथ जी की समाधि स्थल ट्रस्ट द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए आस पास के श्रद्धालु उपस्थित थे। भजन कीर्तन में श्रवण कुमार, अक्षय कुमार, रमेश कुमार, सुखदेव मोहित आदि ने संगत के साथ प्रस्तुतिया दी।