– तृप्ति विजय और गोविंद माहेश्वरी बहाएंगे भजन सरिता
कोटा, । श्री बाल गणेश सेवा मंडल घास भैरव के पास नयापुरा द्वारा गणेश उत्सव के मौके पर 19 से 28 सितंबर गुरुवार तक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। श्री बाल गणेश सेवा मंडल के अध्यक्ष सुशील विजयवर्गीय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल द्वारा भव्य आयोजन रखा गया है।जिसमें इको फ्रेंडली मिट्टी की गणेश प्रतिमा जो 6 फीट की है स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।
सचिव लालचंद सैन ने बताया कि 23 सितंबर शनिवार को संध्या आरती के बाद विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें भक्तों ने भजन सरिता का श्रवण किया और धर्म लाभ उठाया। संस्था के कोषाध्यक्ष सुरेश नवारिया ने बताया कि 25 सितंबर सोमवार को विशाल भजन संध्या श्री बांके बिहारी परिवार मंडल कोटा द्वारा 8:30 बजे रखी गई है जिसमें कोटा के प्रसिद्ध श्याम प्रेमी व भजन गायक गोविंद महेश्वरी एवं खाटू श्याम जी मंदिर से तृप्ति विजयवर्गीय भजन सरिता बहाएंगे एवं 28 सितंबर को कार्यक्रम की भव्य शोभायात्रा, आम भंडारा और विघ्नहर्ता को निर्विघ्न विदाई देने के लिए विसर्जन समारोह 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्ष से अनवरत जारी है।