बाल साहित्य अकादमी के गठन पर जताई खुशी

बाड़मेर । राज्य में बाल साहित्य अकादमी के गठन की राज्य सरकार ने घोषणा की है । उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले लम्बे समय से बाल साहित्य सृजन, संवर्द्धन व प्रोत्साहन को लेकर बाल साहित्य अकादमी के गठन की मांग की जा रही थी जिसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस अवसर पर राज्य में बाल साहित्य अकादमी के गठन की घोषणा की ।


बाल साहित्य परिषद, बाड़मेर के अध्यक्ष व बाल साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में बाल साहित्य अकादमी के गठन की घोषणा स्वागत योग्य है । जिसका हम सब तहे-दिल से स्वागत करते है तथा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते है ।अमन ने बताया कि बाल साहित्य अकादमी के गठन से सम्पूर्ण राजस्थान के बाल साहित्यकारों में खुशी व उत्साह का माहौल है । सराकर के इस कदम से राज्य में बाल साहित्य के प्रति नवीन चेतना व जागृति पैदा होगी तथा बाल साहित्य सृजन व संरक्षण को बल मिलेगा