मोहन सुराणा ने बताया बिजली कंपनी बीकेईएसएल द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर बताकर नये मीटर लगाए जा रहे है उक्त मीटर बिना किसी बिजली खपत के स्वत् ही चलते है 25 डिग्री से ऊपर के तापमान में ये मीटर ओर ज्यादा तेज गति से चलेंगे इस मीटर का लैब टैस्टिंग का सर्टिफिकेट मांगे जाने पर उपभोक्ता को झूठे मुकदमे का भय दिखाया जाता है जिससे आमजन में भारी रोष है और बीकानेर शहर में बिजली कंपनियों की मनमानी नही चलने देंगे अगर मीटर चेंज करने की हठधर्मिता बिजली कंपनी द्वारा नही छोड़ी गई तो आगामी दिनों में कंपनी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में भूपेंद्र शर्मा,सुरेश शर्मा,फारुख पठान,मनीष सोनी,सलीम जोइया,मोहन पूनिया,अरुण जैन,विजय सिंह पड़िहार, विनोद करोल,जेठमल नाहटा,मुकेश पंवार,नरसिंह सेवग,दुष्यन्त तंवर,अनूप गहलोत,बजरंग खोसल,पवन भाटी,विमल पारीक,पंकज अग्रवाल,नवीन पारीक,विक्रम राजपुरोहित उपस्थित रहे