बिहार (सुपौल) ओम एक्सप्रेस-जिले के त्रिवेणीगंज बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी। मंगलवार को मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक प्रेमचंद्र कुमार के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने प्रखण्ड क्षेत्र के मानगंज पूरब,मानगंज पश्चिम ,गुड़िया गांव में लगभग 51 वृद्धजनों को चावल,दाल, तेल, साबुन समेत अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री बांटी।शाखा प्रबंधक ने बस्ती वालों को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाने को भी जागरूक किया। इस दौरान उप शाखा प्रबंधक सन्नी कुमार,शशि कुमार,प्रियदर्शी कुमार ऊर्फ टुन्ना ,अर्चना कुमारी,आलोक कुमार,राजकिशोर यादव समेत अन्य बैंककर्मी मौजूद रहे।