इधर राजद, कांग्रेस, हम और जदयू की बैठक होने वाली, उधर भाजपा नेता दिल्ली तलब

पटना ,रिपोर्ट -अनमोल कुमार : बिहार की सियासत बेहद सरगर्म हो चली है। कभी भी अप्रत्याशित रूप से कोई बड़ा धमाका हो सकता है। ताजा घटनाक्रम में जहां कल मंगलवार को राजद, कांग्रेस, हम ने अपनी अपनी बैठक बुलाई है वहीं अभी-अभी पता चला है की भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने बिहार भाजपा के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है।
बिहार की राजनिति में इन दिनों जो कुछ हो रहा है, या तो कोई बड़ी रणनिति बनाने के लिए हो रहा या कोई विस्फोट की आहट है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार भाजपा के नितिन नवीन, शाहनवाज हुसैन, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद और सतीश चंद्र दुबे सहित कुछ और को दिल्ली बुला लिया है। ये सभी नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।
सियासी गलियारे में चर्चा है कि पार्टी आलाकमान सभी नेताओं के साथ बैठकर बिहार में राजद, जदयू, कांग्रेस और हम की बुलाई गई बैठक के मद्देनजर आगे की रणनिति पर चर्चा करेगी। भाजपा की सबसे ज्यादा राज्य की सत्ता में भागीदार जदयू की बैठक पर नजर टिकी है। बता दें कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी से मुलाकात के हर अवसर से कन्नी काटने पर भाजपा नेतृत्व चौकन्ना हो गई है। इसके अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी राजद से सीएम नीतीश कुमार का उपजा प्रेम और कुछ जदयू नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ दिए गए बयान से भाजपा सतर्क हो चली है।