झारखंड में पुलिस ने पत्रकार को पीट-पीटकर अधमरा किया

एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के हरनौत में खबर छपने से बौखलाए अपराधियों ने रवि कुमार नामक एक पत्रकार को गोली मार दी। गोली रवि के पैर में लगी है ।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात के 72 घंटे के भीतर एक लोडेड पिस्तौल के साथ पटना जिला के बाढ़ निवासी श्याम कुमार को गिरफ्तार किया है। श्याम कुमार इलाके का कुख्यात अपराधी करनी है और इस पर हत्या लूट के कई मामले दर्ज हैं। इस आपराधिक वारदात का मुख्य आरोपी मल्लू कुमार उर्फ मुकेश फरार है ।हरनौत के डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि मल्लू के भाई बबलू को जनवरी के प्रथम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था ।इसकी खबर रवि ने अपने हिंदी दैनिक में छापा था ।इस खबर के छपने से मल्लू काफी नाराज था साथ ही मल्लू को अंदेशा था कि रवि के मुखबिरी के कारण है उसका भाई पकड़ा गया है। श्याम कुमार भी बीती रात अपने साथियों के साथ हरनौत के जोरारपुर गांव में रवि को सबक सिखाने आया था ।परंतु गुप्त सूचना के आधार पर वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे तथा उसके दो साथियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इधर, झारखंड के सरायकेला में तिरूल्डीह पुलिस ने स्थानीय हिंदी दैनिक के पत्रकार विद्युत महतो को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया ।विद्युत का दोष इतना ही था कि उसने अवैध बालू खनन की सूचना पुलिस को दे दी । बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोक दिया। विद्युत के इस कृत से बौखलाए तिरुलडीह की पुलिस ने पहले तो उसे गोली मारने की चेतावनी दी और जब पत्रकार महतो ने इस धमकी का विरोध किया तो पुलिस ने बालू माफियाओं को पकड़ने के बजाय पत्रकार को ही लाठी-डंडों से मार कर लहूलुहान कर दिया। घायल पत्रकार को ठंड भरी रात में थाने के बाहर ही छोड़ दिया गया। विद्युत दर्द से तड़पता रहा परंतु पुलिस ने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली।
बाद में देर रात स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों को इसकी जानकारी होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए इचागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से विद्युत को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

You missed