– डीएसपी एसपी कर रहे मामले की जांच
एस. एन. श्याम

पटना ।बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर में पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इन तीनो की मौत ने बिहार में शराबबंदी और इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ कार्यक्रम की धज्जियां उड़ा दी है ।गौरतलब है कि बिहार पुलिस इन दिनों अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के कामों को दरकिनार कर सिर्फ शराब पकड़ने का काम कर रही है। बावजूद इसके शराब तस्करों अब माफियाओं की चांदी है और लोग लगातार मौत के मुंह में समा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के तीसीओता थाने के महती गांव में बीती रात अरविंद सिंह ,पदमोली के मनोज सिंह और ठकरी के अर्जुन झां की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई ।अर्जुन झांकी परिजनों ने पुलिस के सामने पुलिस की बधिया उखेड़ दी। कहा कि अर्जुन झा शराब पीकर आए थे इसी कारण उनकी मौत हो गई ।
इधर मामले की जानकारी होते ही महुआ की डीएसपी पूनम केसरी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वैशाली के एस पी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी और एसपी दोनों इस मौतको जहरीली शराब का मामला मानने से इंकार कर रहे हैं ।लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहना है कि मामले जांच रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा ।ग्रामीणों का कहना है कि अतरौली गांव अवैध शराब विक्रेताओं का अड्डा है। पुलिस की जानकारी में यह सब होता है ।पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं करती।

You missed