

– कांग्रेसजनों ने की प्रसन्नता व्यक्त
बीकानेर / जयपुर ।भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आज बीकानेर के युवा नेता श्री अरुण व्यास को राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश के चुनावों मैं मुझे सचिंव पद से संतोष करना पड़ा था लेकिन संगठन मैं मेरे द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो से युवा कांग्रेस द्वारा मुझे प्रदेश महासचिव नियुक्त कर जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा एंव मेरी नियुक्ति हेतु युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय इंचार्च श्री कृष्णा अल्लवरु जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी, राजस्थान प्रभारी अब्राहम रॉय मनी जी,मंजू टोंगड जी,डॉ पलक वर्मा जी एंव प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश घोघरा का आभार व्यक्त करता हु। नियुक्ति की खबर से बीकानेर युवा कांग्रेस मैं जोश व खुशी की लहर दौड़ गयी एंव युवा कांग्रेस के शब्बीर अहमद,आजम अली, प्रफ्फुल हटिला,रविकांत वाल्मीकि,नरनारायण स्वामी,वैभव पारीक,जितेंद्र बिस्सा, सफदर भाटी, विजयप्रकाश भादाणी,भीखाराम मेघवाल,विकास चांवरिया,गिरिराज चौधरी,राजा पंडित, अनिरुद्ध पुरोहित, पुरूषोतम रंगा सहित शहर कांग्रेस,अग्रिम संगठन एंव पार्षदगणों ने खुशी जाहिर कर उज्ज्वल भविष्य हतु शुभकामनाएं दी।
