बीकानेर । आज यहाँ होटल राज हवेली में बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड के अधिकारी शांतनु पत्रकारों को तीखे सवालों से संतुष्ठ नहीं कर पाए। ये वो सवाल है जिससे जनता परेशान है। पत्रकारों ने निगम की कार्यशैली, नीति और ठेकाप्रथा के सवाल उठाया। इस पर उन्होंने अनेक खामियों को स्वीकारा। एक के बाद एक सवालों के जवाब में शांतनु यह कहते हुए सुने गए कि आपके के नंबर दे दीजिये, हम चैक करवा लेंगे। शहर में इन दिनों बिजली कंपनी की फजीहत हो रही है। हालांकि यह वार्ता इस लिए रखी गई ताकि सवालों के जवाब दे सकें। वे बोले की बीकानेर में एक भी स्मार्ट मीटर नही है।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी आरटीआई के दायरे में नहीं आती, लेकिन जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से हम बंधे हुए हैं। हमारे पास जो अधिकारी हैं, वे वहीं से डेपुटेशन पर आते हैं। इसलिए उनके साथ अगर कोई घटना होती है तो यह राजकार्य में बाधा की श्रेणी में आती है। उन्होंने करणीनगर में वी.के.शर्मा के प्रकरण में स्पस्टीकरण दिया। उन्होंने उन क्षेत्रों के नाम बताये जो संवेदनशील है। उन्होंने स्वीकार किया कि मीटर रीडर गड़बडिय़ां कर रहे हैं। पांच-सात ऐसे प्रकरण तो उनकी भी नजर में आए हैं, जिसमें फोटोशाप से इमेज को एडिट किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।