बीकानेर।,(हेम शर्मा)। बीकानेर का ऑयल किंग माने जाने वाले एक व्यापारी ने व्यापारियों से ब्याज पेटे नगद ली राशि का भुगतान करने में असमर्थता जताई है। यह राशि करोड़ों में बताई जा रही है। इससे सैकड़ों लेनदार आर्थिक संकट में आ गए हैं। ऑयल किंग की बाजार में विश्वनीयता का आलम यह रहा है कि लोग आंख मूंद कर ब्याज में नगद राशि जमा करवाते रहे हैं। अब बाजार में चर्चा है कि ऑयल किंग ने दो सौ करोड़ की देनदारी को लेकर बने हालात से लेनदार सशंकित है। कई लेनदार सदमे में आ गए हैं और कुछेक के बीमार होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नगद जमा देने वाले व्यापारियों के साथ साथ रिश्ते नातेदार,निकट के लोग भी है। बाजार में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऑयल किंग के रुपए गए कहां? ऑयल किंग को नुकसान जैसी कोई बात दिखाई नहीं दे रही है। वहीं वायदा व्यापार में नुकसान होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। लेनदार लिहाज और सही जानकारी आने के इंतजार में बोल नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे लोगों ने भी ब्याज पेटे नगद राशि दी है जिन्हें निकट भविष्य में तय कार्यों के लिए जरूरत थी। बीकानेर का ऑयल किंग लेनदारों की राशि चुकता नहीं कर पाने की बात को लेकर सुर्खियों में है। उनकी साख पर बट्टा लगा है। हालांकि आज भी उनका ब्रांड सबसे ऊंचे भावों पर बिकता है। व्यापार विश्वास पर होता है अगर विश्वनीय व्यापारी भी ऐसा करता है तो फिर व्यापार करना मुश्किल हो जाए। हाल फिलहाल लेनदारों में हाहाकार मचा हुआ है।