

बीकानेर , ( कविता कंवर राठौड़)। मरूधरा यूथ ब्रिगेड बीकानेर के द्वारा नगर निगम, बीकानेर के मनोनीत पार्षदगण का एक सम्मान समारोह सर्वोदय बस्ती स्थित मोर पंख भवन, बीकानेर मेंस आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के महासचिव व राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि युवा उद्यमी कमल कल्ला व मेहमान-ए-खुसूसी असंगठित कामगार कांग्रेस बीकानेर के जिला अध्यक्ष जाकिर नागौरी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एडवोकेट मोहम्मद असलम ने की। कार्यक्रम का संचालन नियाज मुहम्मद एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद नितिन वत्स, आजम अली, जावेद खांन, मनोज किराडू, प्रदीप कुमार नायक, विनोद कोचर, हाजी मोहम्मद असलम, राजेश आचार्य, किशन तंवर, पार्षद प्रतिनिधि बलवेश चांवरिया का माला व शाफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कल्ला ने कहा कि मनोनीत पार्षद आमजन की समस्याओं का समाधान करवाएगंे तथा जनता की परेशानीयों का हल करने की कोशिश करेगें मैं आमजन की सेवा के हर समय तैयार हूँ। विशिष्ठ अतिथि कमल कल्ला ने कहा कि संगठन को मजबूती के लिये पार्षदों को हर वक्त जनता की सेवा के लिये तैयार रहने को कहा।


