बीकानेर। महाजन इलाके में काश्तकारों की जमीनों में फर्जीवाड़ा कर रॉर्बट वाड्रा से जुड़ी कंपनी को बेचने वालों में शामिल रहे नामी प्रॉपर्टी डीलर नवीन महीपाल पर शिंकजा कसते हुए बुधवार को आयकर विभाग की विशेष टीमों ने उसके जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मकान पर दबिश देकर जांच पड़ताल कर चल अचल संपतियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किये,आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नवीन महिपाल के गाजियाबाद स्थित मकान भी जांच पड़ताल चल रही है तथा यह भी पता चला है कि नवीन महिपाल के साथ प्रोपॅर्टी के कारोबार में शामिल रहे लोगों को कार्यवाही की चपेट में लिा गया है।
जानकारी के अनुसार रार्बट वाड्रा की कंपनी को जमीने बेचने के मामले में नाम आने के बाद नवीन महिपाल खासी सुर्खियों में आ गया था,अभी हाल ही में इसने सोलर कंपनियों को भी जमीनें बेची थी। वहीं आयकर विभाग की विशेष टीम में इसके कारोबार और कमाई के स्त्रोतों पर कड़ी नजर रखे हुए थी। शनिवार को इस मकान में आयकर टीम की दस्तक की खबर फैलत ही बीकानेर के प्रोपॅर्टी कारोबारियों में खलबली सी मच गई।