बीकानेर , ।पिछले डेढ वर्ष से समाजिक सरोकार मे कार्य कर रहे भामाशाह दिलीप मोदी, मनोज मोदी (मोदी ब्रदर्स) और कासिम (इकरा ट्रेडिंग) लगातार दो वर्षो से समाज सेवा मे जुडे रहे हैं और कोरोना महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति मे काम करने वाले कोरोना योद्धाओ का सम्मान करते रहे हैं। इसी क्रम मे इन भामाशाहों द्वारा आज प्रकाश सेल्स कारपोरेशन, बाबूलाल फाटक पर कोरोना योद्धा और युनाइटेड इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीयो प्रदेश उपाध्यक्ष अजय त्यागी, जिलाध्यक्ष के कुमार आहूजा, जिला महामंत्री वीरेंद्र अभानी, जिला उपाध्यक्ष विवेक आहूजा और विधि सलाहकार एडवोकेट केशव खत्री का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अंकित मोदी, शफीक भाई, विजय राठौड, मोहित मोदी आदि भी उपस्थित रहे।