-स्टेशन का जल्दी होगा नवीनीकरण

बीकानेर देशनाेक गांव के निवासियों की मांग पर गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का देशनाेक रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा इस रेल का आज देशनोक रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा देशनोक वासियों की मांग पर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव अब से देशनोक स्टेशन पर होगा और देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य जल्दी शुरू होगा अमृत भारत स्टेशन के तहत 16 करोड़ की लागत से जिसमे रेलवे स्टेशन की ऊंचाई के साथ दो प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। देशनोक वासियों की मांग पर आरक्षण काउंटर भी 6 से 8 घंटे खुला रहे और जोधपुर जम्मूतवी का ठहराव के लिए रेल मंत्रालय से विमर्श करेंगे। इस अवसर पर देशनोक ग्रामवासी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।