– मुकेश पूनिया

मरघट में मनाया मंत्रीजी का हैप्पी बर्थ-डे*
कोरोना महामारी के दौर में मरघट बने रानी बाजार के कोविड डेडिकेटेड होस्पीटल में बीते दिनों लाशों का अंबार लग जाने के अगले दिन हमारी कांग्रेस सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन इस कदर उत्साही अंदाज में मनाया कि उसकी गूंज बीकानेर से लेकर जयपुर के सियासी गलियारों तक गंूजती सुनाई दी। नामी कांग्रेसी नेता की इस बदनाम होस्पीटल में खुशियों से सराबोर माहौल के बीच वर्चूअल अंदाज में मनाये गये मंत्री हरीश चौधरी के हैप्पी बर्ड-डे पर ना सिर्फ केक काटा गया,बल्कि सबने मिलकर बर्थ-डे सोंग भी गाया । इतना ही नहीं रूतबा बढ़ाने के लिये होस्पीटल के कांग्रेसी डॉक्टर ने मंत्रीजी के बर्ड-डे कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाईव प्रसारण भी किया। अब यह बात समझ से बाहर है कि ऐसा होस्पीटल जिसमें कोरोना रोगियो से खुलेआम लूट मची हो,जहां इलाज में लापरवाही से हर दिन कोरोना रोगी अकाल मौत मर रहे है,और प्रशासन ने जिस होस्पीटल कानूनी शिंकजा कसने के लिये पुलिस केस दर्ज करवा रखा हो,ऐसे होस्पीटल में अपनी सरकार के कैबिनेट मंत्री का बर्थ-डे मनाकर कांग्रेस के डॉक्टर नेता क्या मैसेज देना चाहते है। वैसे अंदर कि खबर तो यह है कि सालों से सुर्खियों में कांग्रेस डॉक्टर सॉब ने इस बार सिस्टम से सीधा पंगा ले लिया है,इसलिये अबकी इनकी उल्टी गिनती भी तेज हो गई बताई जा रही है.मगर फिलहाल सब खैरियत है।

– एसओजी की मैडम मचा गई तहलका
कोरोना के हाहाकार में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों पर शिंकजा कसने बीकानेर आई एसओजी की तेज तर्रार मैडम को अपने मायाजाल में फंसाने लिये यहां मेडिकल माफियाओं ने कई दाव आजमाये लेकिन उनकी पार नहीं पड़ी। पता चला है कि प्रकरण में उलझे एक मेडिकल माफिया का ऐजेंट तो भारी भरकम सूटकेश के लेकर सर्किट हाउस की लॉबी के अंदर तक आ गया था,मगर मैडम के तैवर भांपकर उल्टे पांव लौट गया। वहीं प्रकरण में गहराई तक उलझे मित्तल ब्रंाड माफियाओं ने मैडम से फैमिली रिलेशन का पेच भी जोड़ा लेकिन मैडम ने उनका पेच ज्यादा कस दिया। खबर है कि सर्किट हाउस में दो दिन तक चले एसओजी से जुड़े इस एपिसोड़ के अंतिम दिन मैडम इस प्रकरण में उलझे मेडिकल स्टोकिस्टों को थोड़ी राहत देने के मूंड में थी,मगर ऐन वक्त पर एक स्टोकिस्ट के सियासी रिश्तेदारों ने अपनी नेतागिरी का पेच अड़ा दिया। इससे खफा हुई मैडम दो स्टोकिस्टों को छोड़ कर तीन को इस कदर दबोच ले गई कि समूचे मेडिकल माफिया जगत में तहलका सा मचा हुआ है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।

– पाप की कमाई में सब शामिल
ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी में पकड़े गये पीबीएम के पापी भुवनेश शर्मा से जुड़े प्रकरण की जांच पड़ताल में हो रहे चौंकानें वाले खुलासों से पुलिस भी हैरान है। पता चला है चैरिटेबल ट्रस्ट की आड़ में चल रहे पाप के कारोबार में भुवनेश के साथ पीबीएम के कई डॉक्टर,मेडिकल स्टाफकर्मी और होस्पीटल लॉबी के नामी सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रमुखता से शामिल है,इन सबके सहयोग से ही भुवनेश ने समूची पीबीएम में अपने पाप का साम्राज्य फैला रखा था। यह सब मिलकर ना सिर्फ ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी बल्कि पीबीएम होस्पीटल सप्लाई होने वाली मंहगी दवाओं,चिकित्सीय उपकरणों को प्राइवेट होस्पीटल में बेचने के कारनामों में शामिल रहे है। पुलिस की मानें तो भुवनेश से जुड़े इस प्रकरण में गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू किया जाये तो आधी पीबीएम होस्पीटल खाली हो जायेगी। वैसे मामला पीबीएम होस्पीटल की प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दे रही है,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।


कल्ला जी हो रहे पानी पानी..!
बेशर्म जलदाय विभाग वालों की नाकामी के कारण बीकानेर में पानी को लेकर उपजे हायतौबा के हालातों से हमारे कैबिनेट मंत्री कल्ला जी को बीकानेर ही नहीं बल्कि प्रदेशव्यापी स्तर पर पानी-पानी होना पड़ रहा है। हालत यह हो गये है कि कल्लाजी जहां कहीं भी दौरा करने जाते वहां पानी की समस्या सबसे पहले सामने आ जाती है। इधर कल्लाजी का बेड़ागर्क करने की कसम खा चुके जलदाय वालों ने पक्की ठान रखी है,पानी सड़कों और नालियों में भले ही बह जाये मगर सुचारू रूप से लोगों के घरों तक नहीं पहुंचना चाहिए है । बड़ी खबर तो यह है कि कल्लाजी ने अपने इस कार्यकाल में जलदाय वालों को फटकार लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है,फिर भी पेयजल आपूर्ति के हालात में सुधार की कोई गुंजाइस नजर नहीं आ रही है। ऐसे आलम में शहर के लोग भले ही कल्ला जी के खिलाफ हायतौबा मचा रहे हो,मगर टैंकर माफियाओं के तो ऐसी मौज लगी है कि वो दुगुने उत्साह से जलदाय जी की जय जयकार कर रहे है..इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।

You missed