OmExpress Magazine 7th Year

बीकानेर।बीकानेर सेना अस्‍पताल में इलाज के दौरान सैनिक की मौत, मिलट्री आयुध डिपो कानासर में तैनात सैनिक नायक गुरनाम सिंह की रविवार को इलाज के दौरान स्‍थानीय सैनिक अस्‍पताल में मौत हो गई।

कानासर में तैनात सैनिक नायक राजेश कुमार ने रविार की रात लगभग पौन आठ बजे बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि सैनिक गुरनाम सिंह की तबियत खराब होने के कारण उसे मिलट्री अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि नायक गुरनाम सिंह कानासर में तैनात था। उसका आर्मी नंबर 4557164 थ। वह सेना की 27 एफएडी में तैनात था। बीछवाल थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल ओम सिंह को दी गई है।