– जय श्री राम के जयघोष से गूंजा उठा रेलवे स्टेशन
बीकानेर केंद्रीय कानून मंत्री बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से आस्था स्पेशल ट्रेन देर रात्रि बीकानेर से अयोध्या के लिए 1344 यात्रियों के साथ रवाना हुई इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है राम भक्तों की टोली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी स्टेशन पहुंचे। तेजाराम मेघवाल ने बताया इस ट्रेन के संचालन से बीकानेर से हजारों रामभक्त आज बीकानेर से अयोध्या के लिए रवाना हुए इस आस्था ट्रेन में रामभक्तों को खाने पीने की ओर अयोध्या धाम में रहने की सहूलियत मिलेगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन से भाजपा प्रदेश महामंत्री जगबीर छावा, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास ने अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस अवसर पर दूरभाष के माध्यम से सभी रामभक्तो को शुभकामना देते हुए कहा श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति, शाश्वत आस्था, राष्ट्रीय भावना, लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। कहा कि यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा व संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा जिनके त्याग, बलिदान व संघर्ष से वर्षों पुराना ये सपना साकार हुआ उनकी तपस्या राम मंदिर में नींव की भांति जुड़ी हुई है आज हर कोई भगवान श्रीराम के दर्शन को लालायित है। प्रदेश महामंत्री जगवीर छावा ने कहा प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति से ये संभव हुआ रामलला टेंट से आज भव्य मंदिर में विराजमान है आप सभी भाग्यशाली है इस आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आप सभी इस मंदिर के साक्षी बनने जा रहे है श्री राम का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे आपकी यात्रा शुभ और यादगार रहे। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा जब स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे तो रामभक्तों के चेहरों पर दिखे भाव को शब्दों में बया करना संभव नहीं है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, मंत्री मनीष सोनी, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, पंकज अग्रवाल, विक्रम राजपुरोहित के साथ सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।