कूद काळिया गोखे सूँ गली में किन्नौ आयो
लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

बीकानेर, । जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गायक गौरी शंकर सोनी ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद अमित सारस्वत के निर्देशन में नृत्यांगना विजय लक्ष्मी तथा समीक्षा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। नवदीप बीकानेरी ने ‘थाने विनती करूं मैं बारंबार, ‘कूद काळिया गोखे सूं गली में किन्नो आयो, ‘हवा चली ठंडी टीप, डागळे किन्ना उड़े’ गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर की भूंगर खां एंड पार्टी ने केसरिया बालम आओ नी, राधा रानी दे डालो नी बंसी मोरी, ‘गोरबंद, हिचकी, छाप तिलक सब छीनी रे लोकगीत सुना कर धोरों की मिट्टी की भीनी-भीनीखुशबू का एहसास कराया।
निवाई (टोंक) की श्री कृष्णा शर्मा एंड पार्टी ने ‘और रंग दे मने और रंग दे’, ‘मेरा नौ डांडी का बीजना’, ‘मोरिया आछो बोल्यो’, ‘घूमर नृत्य’, से मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, निर्मल कुमार आचार्य, अशोक जसमतिया, गोगड़ू महाराज, श्री रतन तंबोली, शिव चंद तिवाड़ी, हेमन्त शर्मा, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, अनिल सोनी, छोटू खान, हरि प्रकाश सोनी, मुकेश जोशी, डॉ विजय कच्छावा, सुरेश सोलंकी, कालू मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।