बीकानेर,ओम दैया । देश व दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने अंतत: बीकानेर में भी एंट्री कर ली। गुरुवार देर रात ही प्रशासन को दो कोरोना संक्रमित रोगी मिल गए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह फड़ बाजार व रानीसर बास क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया है। माना जा रहा है कि यह कफ्र्यू अब अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान
किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं होगी।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक विकास हर्ष ने बताया कि बीकानेर में पॉजिटिव पाए गए दोनों कोरोना संक्रमित रानीसर बास व फड़ बाजार में रहे थे। ऐसे में इन दोनों क्षेत्रों में कफ्र्यृ लगाया गया है। अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में सख्ती रहेगी।

इस तरह पहुंचे बीकानेर
त्रिपुरा के यह दोनों युवक विमान यात्रा करते हुए त्रिपुरा से दिल्ली पहुंचे थे। जहां मरकज में हिस्सा लेने के बाद आठ मात्र की रात सराय रोहिला रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए रवाना हुए। इस रेल से नौ मार्च को सुबह बीकानेर आए थे। जहां से यह फड़ बाजार व रानीसर बास क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में रुके। इनके अलावा भी कुछ मस्जिदों में इनके जाने की आशंका जताई जा रही है।

ग्यारह आए, दो पॉजिटिव, शेष नेगेटिव
यह ग्यारह जने बीकानेर आए थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि शेष नौ की रिपोर्ट नेगेटिव है। जो पॉजिटिव आया है, उसकी पत्नी भी साथ थी लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

अब बीकानेर में इनको है खतरा
यह संक्रमित युवक जिन मस्जिदों में ठहरे थे, उनको भारी खतरा हो गया है। प्रशासन इन सभी की छानबीन कर रहा है। इसके साथ ही बीकानेर के जिन मोहल्लों में यह लोग और इन संक्रमितों के माध्यम से सम्पर्क में आए लोग भी खतरे में है।

आठ मार्च को कौन आया था रेल से
बीकानेर में जो लोग आठ मार्च को सरायरोहिला से रवाना होकर रेल से नौ मार्च को बीकानेर पहुंचे थे, उनका भी पता किया जा रहा है। खासकर जिस कोच में यह लोग थे,उन्हें बड़ा खतरा हो गया है। जिला प्रशासन इस कोशिश में जुटा है कि पता किया जाए कि इनके आसपास कौन बैठा था। वैसे भी जो लोग आठ मार्च को रेल से दिल्ली से बीकानेर आए थे, उन्हें अपना स्वास्थ्य परीक्षणक रवाना चाहिए।

घबराने की जरूरत नहीं
उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि दो पॉजिटिव मिलने के बाद भी घबराने की जरूरत नहीं है। सावधानी बरतनी चाहिए। सभी लोगों को अपने अपने घर में रहना है। कौन कब कहां, किस तरह का व्यक्ति मिल जाए, इसका पता नहीं है। ऐसे में सभी लोगों को अपने घर में रहकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।