बीकानेर।कोरोना संक्रमितों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । मंगलवार सुबह फिर दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई । इन मरीजों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 51 पहुंच गया है।एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ . एलए गौरी ने बताया कि फड़बाजार निवासी रमेश ( 50 ) पुत्र देवीलाल कसेरा को 30 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया । 31 जुलाई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।

उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में ईसीयू में शिफ्ट कर दिया । मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई । इसी प्रकार पूगल रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज ( 48 ) पुत्र सीताराम जोशी को 27 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया । 29 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । उसी दिन सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया । इस मरीज की भी मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई । इससे पहलेसोमवार रक्षाबंधन के दिन एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से 56 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई । बीएसफ का जवान सहित तीन अन्य व्यक्ति जिनकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है । इन नए मरीजों के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2202 पहुंच गया है ।

You missed