पटना ,अनमोल कुमार
राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी मे फालतू रेनबो ( कुत्ता ) तुमको राखी बनवाने के लिए पुकारे जाने पर वह सोफे पर आ बैठा और तिलक लगवाई । साथ ही अपना अगला पैर बढ़ाकर राखी भी बंथवाया ।सोनी ने उसे राखी बांधकर बहन धर्म निभाएं तो रेनबो भाई धर्म लगातार निभाते आया जब भी कोई अपरिचित को देखता है तो उस पर भौक ना शुरू कर देता है और घर की रखवाली बड़ा खूबी के साथ करता है ।