

– आयोजन में काफी संख्या में किसानों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
शमसाबाद : कस्बा शमसाबाद के सुडरई रोड स्थित एमएल गार्डन में बैंक को बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय आगरा द्वारा बड़ौदा किसान पखवाड़े के अंतर्गत वृहद किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया. आयोजन में काफी संख्या में किसानों ने भागीदारी की तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित रहीं.
कोरोना काल में विभिन्न सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ ऑनलाइन बीसीसी मुंबई से बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक मुरली रामास्वामी एवं ग्रामीण व कृषि क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक रोहित कुमार पटेल तथा मेरठ अंचल के अंचल प्रमुख अमरनाथ गुप्ता द्वारा किया गया. किसान मेले का आयोजन आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रमन कुमार एवं आगरा क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधक संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रमन कुमार ने बताया कि हर साल की भांति बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों के सम्मान एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु बड़ौदा किसान पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. आयोजित शिविर में 103 ग्राहकों को बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन तथा स्वयं सहायता समूह ॠण के तीन करोड़ से भी अधिक के ॠण स्वीकृति पत्र लाभार्थी किसानों को प्रदान किए गए. तथा इस अवसर पर बैंक के विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई एवं किसानों के खेतों की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने के हेतु मृदा परीक्षण शिविर भी लगाया गया. इस उपलक्ष्य पर शमसाबाद ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख पति पिंटू यादव, जिला पंचायत सदस्यहाकिम सिंह, शकुंतला हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवकुमार शर्मा, ग्राम पंचायत पट्टी शेखूपुर के प्रधान रूप सिंह नोनेरिया, सिद्धार्थ कुमार, सुमित दिवाकर एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शमसाबाद के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह उपस्थित रहें
