बीकानेर /बैंक यूनियन ने 11 मार्च से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के तत्वावधान में यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी। इससे पहले 10 मार्च को होली के त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल के कारण 11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मार्च को सेकेंड सेटरडे और 15 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंग। इस तरह पूरे 6 दिनों तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा. बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की यह हड़ताल देशव्यापी होगी। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी—अधिकारी शामिल होंगे। बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। वेतन संशोधन को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीत विफल रहने के बाद बैंक हड़ताल तय मानी जा रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जोकि अधिकारियों—कर्मचारियों को मंजूर नहीं है।

लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहने से जमा , निकासी और चेक क्लीरेंस जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस वजह से एटीएम भी खाली रहने की आशंका है। इससे पहले भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को लगातार दो दिन बैंकों में हड़ताल थी। इस दौरान भी अधिकांश एटीएम खाली हो गए थे। बैंक आफ महाराष्ट्र ऑफिसर्स एसोसिएशन की जयपुर यूनिट के एक्टिविष्ट सुदर्शन वशिष्ठ बताते हैं कि वेज रिवीजन और बैंकों में पांच दिन के कार्यदिवस जैसी जायज मांगों पर भी सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है. हमने हड़ताल टालने के हर संभव प्रयास किए पर अब कोई विकल्प नहीं बचा है।