बीकानेर। बैडमिंटन चयन समिति द्वारा 21 जुलाई से 23 जुलाई तक बैडमिंटन के जिलास्तरीय मुकाबले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए चयन समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि यह मुकाबले अंडर 11, 13,15,17 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाडिय़ों के चयन के लिए किए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ग में विजेता को 2100 रुपए के एवं उपविजेता को 1100 रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। चयन के लिए खिलाड़ी और अभिभावक चयन समिति के संयोजक अरविंद गौड़ से संपर्क कर सकते हैं।