

नोखा।संत शिरोमणि दुलाराम कुलरिया के 86वें जन्मोत्सव पर उनके अनुनायियों ने जगह जगह पुण्यार्थ कार्य कर संत कुलरिया को श्रद्धांजलि दी।वही संत कुलरिया के सुपुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया गौ सेवा के लिये करोड़ो रूपये देकर गौ वंश के लिये चारा पानी उपलब्ध करवाया।गौरतलब है कि संत कुलरिया के पौत्र जगदीश कुलरिया अपनी कम्पनी नरसी ग्रुप को इंटरनेशनल पहचाने दिलवाकर राजस्थान का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाया।


संत दुलाराम कुलरिया के उपदेशों व शिक्षा पर चलते हुए जगदीश कुलरिया इंफ्रास्ट्रक्चर की दुनिया मे भरोसेमंद साख अर्जित कर रहे है।वही कुलरिया परिवार द्वारा कोरोना महामारी में मेडिकल ऑक्सीजन की भरपूर उपलब्धता करवा कर मानवता का परिचय गया।ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के आशीर्वाद से क्षेत्र लोगो को भरपूर लाभ अर्जित हो रहा है।संत जी की आध्यात्मिक बाते आज भी युवा पीढ़ी को मानव सेवा की प्रेरणा दे रही है।संत जी का अनमोल साहित्य आज की युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की शिक्षा प्रदान कर मानव जीवन का कल्याण कर रही है।
