कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा वंदे मातरम मिशन के तहत गुरुवार को लंदन से 100 से अधिक राजस्थानी प्रवासियों को दिल्ली के रास्ते होते हुए जयपुर लाया गया। राजस्थानी प्रवासियों का कहना है कि सरकार की ओर से ना तो उन्हें खाने के लिए कुछ दिया गया और ना ही उनको लोकल मोबाइल सिम मुहैया करवाई गई। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे एवं परिजन भूखे बैठे हुए हैं सुबह से, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है स्थानीय मोबाइल की सिम नहीं होने के कारण प्रवासी राजस्थानीओं का परिजनों से सही संपर्क नहीं हो पा रहा है इस कारण परिजन बहुत परेशान हो रहे हैं वहीं सरकार के आदेशानुसार 14 दिन के क्वॉरेंटाइन का खर्चा भी प्रवासी राजस्थानी ही उठाएंगे।

लंदन से आए प्रवासी राजस्थानी हार्दिक रोहिडा ने बताया कि उन्हें देर रात से अभी तक सिर्फ दो ही बिस्किट दिए गए हैं है इसके अलावा ना कोई चाय दूध, प्रवासी राजस्थानी एयरपोर्ट पर अभी तक भूखे ही बैठे हुए हैं प्रवासी राजस्थानीओं के साथ परिजनों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है

You missed