मोहाली। सीरियल में काम दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जीरकपुर के एक होटल में नशीली चीज पिला कर दुष्कर्म करने के मामले की आरोपी सुनील की पत्नी की शिकायत पर एसपी देहात रवजोत कौर ग्रेवाल ने जांच की। इसकी रिपोर्ट सोमवार को एसएसपी मोहाली सतिंद्र सिंह को सौंपी गई। रिपोर्ट में उन्होंने जहां आरोपी सुनील को बेकसूर ठहराया है। वहीं उन्होंने इस मामले में पुलिस की लापरवाही की बात भी कही है। रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि जांच में सामने आया कि केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच सही ढंग से नहीं की गई। होटल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से एफआईआर नहीं मिलती है। शिकायतकर्ता को कोई नशीली चीज पिलाई नहीं पिलाई गई है। बल्कि सुनील को साजिश के तहत फंसाया गया है। उसके बेगुनाह होने संबंधी रिपोर्ट अदालत में पेश की गई।
जांच में सामने आया कि कुछ लोगों ने सुनील की पत्नी से संपर्क किया कि वह महिला के साथ उनका फैसला करवा देंगे जिसके बाद उनके पति जेल से छूट जाएंगे। इसके बदले पैसों की मांग की गई। सुनील के परिवार ने एक बैंक खाते में पौने तीन लाख रुपये जमा भी करवा दिए। यह पैसे बलौंगी निवासी महिला गुरप्रीत कौर पत्नी लखविंद्र सिंह के खाते में जमा हुए हैं। लखविंद्र ने बताया कि यह पैसे उसने अपने एक साथी प्रीतपाल सिंह के कहने पर अपनी पत्नी के खाते में जमा करवाए हैं। उक्त लोगों ने परिवार को ब्लैकमेल किया था, जिसके चलते पुलिस ने नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह गिल की शिकायत पर महिला के पति लखविंद्र सिंह, उसके एक साथी अमित सिंह निवासी बलौंगी व प्रीतपाल सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लखविंद्र सिंह व अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है।