

जागो बीकानेर वासियों जागो….. अभी नहीं तो कभी नहीं……
जैसा कि सभी को जानकारी होगी कि अग्रवाल समाज के अगरबत्ती व्यवसायी श्री गिरीराज अग्रवाल पुत्र श्री ओमप्रकाश अग्रवाल की शुक्रवार को सायं 8 बजे पूगल रोड़ पर अज्ञात हमलावारों ने लूट के इरादे से गोली मार कर हत्या कर दी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की घोर विफलता है कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों को टारगेट कर अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। चाहे गंगाशहर में नरेन्द्र सुराणा के घर पर हमला हो या व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी की कार पर हमला और अगरबत्ती व्यापारी गिरीराज अग्रवाल की हत्या। पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रहा है। पुलिस तंत्र अपराधियों के आगे असहाय नजर आ रहा है। अगर पिछली घटनाओं पर कड़ाई से एक्शन लेकर अपराधियों को सलाखों में डाला जाता तो आज की ये अनहोनी घटना रोकी जा सकती थी।
एक छोटी सी लूट किसी परिवार को ऐसे उजाड़ सकती है ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा। इस घटना के विरोध में बीकानेर वासियों का निर्णय है कि आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020 शनिवार को प्रातः 10 बजे कोटगेट पर जाम, धरना, प्रदर्शन किया जायेगा। सभी नागरिकों से अपील है कि आप वहां पंहुचे और गिरीराज के परिवार को न्याय दिलावें।


मुख्य मांगे –
हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी,
गिरीराज के परिवार को मुआवजा,
पत्नी को सरकारी नौकरी।
जागो बीकानेर वासियों जागो, अभी नहीं तो कभी नहीं। आज गिरीराज के साथ ये घटना हुई है, कल किसी ओर व्यापारी के साथ हो सकती है। अगर आज हम संगठित नहीं हुए तो फिर कोई किसी बीकानेर वासी से उम्मीद नहीं रखेगा। केवल सोशल मीडिया पर विरोध से कुछ नहीं होगा। हमें संगठित होकर एक आंदोलन करना होगा ताकि पीड़ित वको इंसाफ मिल सके और अपराधिक सलाखों के पीछे जा सके। इससे आगे ऐसा अपराध करने से पहले अपराधी हजार बार सोचेंगे।
सभी बीकानेर वासियों से विनम्र अपील है कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें ताकि कोई और गिरिराज इस बर्बरता का शिकार ना हो।
